मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जिले के नेनुआ नौरंगिया में करंट की चपेट में आई पोती को बचाने के चक्कर में दादा की मौत हो गई। करंट से झुलसी पोती का इलाज सीएचसी में चल रहा है। इस घटना से घर वालों में अफरा-तफरी मच गई। गांव वालों की भीड़ जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पड़री मेहदिया गांव निवासी शिवपूजन (55) की पांच वर्षीया पोती खुशबू रविवार को सुबह करीब नौ बजे मकान में लगे लोहे का शटर पकड़कर खेल रही थी। ऊपर से गुजरा बिजली का तार कटा होने के कारण शटर में करंट आ गया और खुशबू करंट की लपेटे में आ गई। खुशबू चिल्लाने लगी, शिवपूजन उस समय बाथरूम से स्नान कर निकल रहे थे कि पोती को चिल्लाता देख पहुंचे और खींचकर फेंक दिया, लेकिन करंट की चपेट में आने से उनकी जान चली गई। शोर सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और दोनों को सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने शिवपूजन को मृत घोषित कर दिया, जबकि खुशबू का इलाज चल रहा है। इस घटना से घरवालों में चीख-पुकार मच गई। घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। नेबुआ नौरंगिया इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।