नानी की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडियन फिल्म `दसरा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसने देश भर के प्रशंसकों को सफलतापूर्वक एंटरटेन किया है। फिल्म को प्रशंसकों से शानदार समीक्षा भी हासिल हुई, जिसका सबूत फिल्म का बिजनेस है, जिसने दूसरे दिन ५३ करोड़ की कमाई की। एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हाई बेंचमार्क सेट करते हुए फिल्म ‘भोला’ को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म को श्रीकांत ओडेला ने निर्देशित किया है, जो कि एक डेब्यूटेंट हैं। यह फिल्म नानी की अब तक की सबसे अधिक बजट वाली फिल्म है और जहां इसे आलोचकों से खूब सराहना मिल रही है, वहीं कुछ दर्शक ‘दसरा’ की तुलना ‘केजीएफ’ और ‘पुष्पा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म देखने के बाद पैंâस ने खुलकर फिल्म के बारे में बात की और बताया कि ये फिल्म बाकियों से वैâसे अलग है। ‘दसरा’ की मल्टीलिंगुअल वर्ल्डवाइड रिलीज फिल्म के कंटेंट में निर्माताओं के विश्वास और व्यापक दर्शकों को अपील करने की क्षमता की भी गवाही देता है। वहीं ‘केजीएफ’ और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्मों से अलग होने के बारे में पैंâस के बयान से यह भी साबित होता है कि फिल्म बाकियों से एकदम अलग है। कहा जा सकता है कि एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने जिस नई दुनिया का अनुभव लोगों को कराया है वो उन्हें भी खूब पसंद आ रहा है।