फिल्म ‘आर्टिकल ३७०’ को मिली सफलता और दर्शकों से मिले प्यार को देख फिल्म की अभिनेत्री यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर दर्शकों का आभार व्यक्त किया है। सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए यामी ने दर्शकों के लिए एक धन्यवाद नोट लिखा है। यामी ने लिखा, ‘आर्टिकल ३७०’ की शूटिंग के पहले दिन से लेकर सिनेमाघरों में अभी भी सफलतापूर्वक चल रही फिल्म के ५० गौरवशाली दिनों का समय बीत चुका है। मुझे यह खास अवसर देने के लिए मैं आदित्य धर फिल्म्स की बेहद आभारी हूं। एक शानदार निर्माता होने के लिए लोकेश धर का विशेष धन्यवाद।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘फिल्म में जान डालने के लिए निर्देशक, लेखकों, अभिनेताओं और एडिटिंग समेत पूरी टीम को धन्यवाद।’ यामी ने लिखा, मैं अपने दर्शकों का इस विश्वास को बहाल करने के लिए आभारी हूं कि वे हमेशा ऐसे सिनेमा को अपनाएंगे और उसका जश्न मनाएंगे। एक इंडस्ट्री के रूप में हमें अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखना चाहिए। ऐसे में हम आपके दिलों में अपना रास्ता बना ही लेंगे।’ यामी गौतम ने फिल्म में एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाई है।