सामना संवाददाता / चेन्नई
एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है। यहां तक कि जान भी दे सकती है। तमिलनाडु के सेलम जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक लाचार मां ने ‘लालच’ में अपनी जान गवां दी। वह किसी भी तरह अपने बच्चे के स्कूल की फीस भरना चाहती थी। इसके लिए वह बस के आगे कूद गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त महिला को अपने बेटे की पढ़ाई के लिए पैसे की बहुत जरूरत थी। महिला को किसी ने बता दिया था कि दुर्घटना में मरने पर सरकार मुआवजा देती है। ऐसे में महिला ने अपनी जान देकर मुआवजे के पैसों से बेटे की फीस जमा करने का पैâसला किया था। वीडियो में महिला चलती बस के सामने कूदकर जान देते हुए दिख रही है। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो बेटे की फीस वाली बात का खुलासा हुआ। पता चला कि किसी शख्स ने महिला को कथित तौर पर बरगला दिया था कि किसी दुर्घटना में मरने से परिवार वालों को ४५ हजार रुपए का सरकार मुआवजा देती है। महिला ने इस पर यकीन करते हुए अपनी जान देने का पैâसला किया। घटना का वीडियो सामने आने पर सोशल मीडिया यूजर्स की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, खुद की जान देने वाली महिला सेलम जिले के कलेक्टर कार्यालय में ‘सफाई कर्मचारी’ के रूप में काम करती थी। बताया जाता है कि महिला को अपने बच्चे की फीस के लिए ४५ हजार रुपए की सख्त जरूरत थी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स इस पर गुस्सा दिखाने के साथ ही इसे लेकर तमाम तरह के सवाल भी उठा रहे हैं।