मुख्यपृष्ठनए समाचारकिराना और आइसक्रीम बेचनेवाले निकले तस्कर! ...तेंदुए की खाल के साथ हुए...

किराना और आइसक्रीम बेचनेवाले निकले तस्कर! …तेंदुए की खाल के साथ हुए दो गिरफ्तार

कल्याण: डोंबिवली की राम नगर पुलिस ने जलगांव के रहनेवाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद की है। गिरफ्तार दोनों तस्करों को कोर्ट ने दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली की रामनगर पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि रात के समय ठाकुर्ली के 90 फिट रोड पर खाल बेचने के लिए कुछ लोग आने वाले हैं। पुलिस के जाल बिछाने के कुछ देर बाद एक थैला लेकर दो लोग वहां रिक्शा से उतरे। जब उनसे पूछताछ की गई तो वे घबरा गए और पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का ठीक तरह से जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए बैग की तलाशी ली तो उसमें तेंदुए की खाल बरामद हुई। वरिष्ठों के मार्गदर्शन में रामनगर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने दोनों को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि जलगांव के रहनेवाले उक्त दोनों तश्कर किराना की और आइसक्रीम की दुकान पर काम करते थे। पुलिस उनसे यह जानने में जुटी है कि यह खाल कहां से लाये और यहां किसको बेचने के लिए आये थे।

अन्य समाचार