मुख्यपृष्ठनए समाचारशीना बोरा हत्याकांड में बड़ी लापरवाही... बरामद कंकाल हुआ गायब

शीना बोरा हत्याकांड में बड़ी लापरवाही… बरामद कंकाल हुआ गायब

-इंद्राणी को फायदा पहुंचाने के लिए जांच एजेंसियों की करतूत!

सामना संवाददाता / मुंबई

शीना बोरा हत्याकांड में सीबीआई द्वारा बड़ी गलती किए जाने की जानकारी मिली है। सीबीआई कोर्ट में सीबीआई ने शीना बोरा की हड्डियों और अवशेषों के लापता होने की जानकारी दी है। इस मामले में शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी है। २०१२ में शीना बोरा हत्या कर दी गई थी और हत्या का मामला ३ साल बाद २०१५ में सामने आया था। इससे इंद्राणी मुखर्जी को फायदा मिलेगा। इंद्राणी के वकील रंजीत सांगले ने कहा कि वह इस घटनाक्रम से मिलनेवाले कानूनी लाभ उठाएंगे।
मुंबई स्थित सीबीआई कोर्ट में शीना बोरा हत्याकांड की सुनवाई हुई। इस दौरान मुंबई के भायखला स्थित सरकारी जे.जे. अस्पताल के एक फोरेंसिक विशेषज्ञ ने गवाही दी। इसी दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि शीना बोरा की हड्डियां और अवशेष लापता हो गए हैं। शीना बोरा हत्याकांड में २०१२ में पुलिस ने हड्डियों को बरामद किया था। कहा गया था कि हत्या के बाद शीना के शव को जलाया गया। फिर अधजले शव को दफना दिया गया। पुलिस द्वारा बरामद की गई हड्डियों की जांच जे.जे. अस्पताल के फोरेंसिक विशेषज्ञ ने की थी।
इंद्राणी मुखर्जी है मुख्य आरोपी
शीना बोरा हत्याकांड में उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी है। पुलिस के अनुसार, २४ साल की शीना बोरा की हत्या अप्रैल २०१२ में की गई थी। मामला २०१५ में प्रकाश में आया था। विशेष लोक अभियोजक सीजे नंदोडे ने कोर्ट को बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञ द्वारा जांच की गई हड्डियां और अवशेष नहीं मिल रहे हैं। इस मामले में अगली सुनवाई २७ जून को होगी।

अन्य समाचार