मुख्यपृष्ठनए समाचारअपना फेरीवाला पैनल का बढ़ रहा समर्थन

अपना फेरीवाला पैनल का बढ़ रहा समर्थन

मुंबई। मुंबई महानगरपालिका पथ विक्रेता समिति चुनाव २०२४ के लिए अपना फेरीवाला पैनल ने जोन ४ में छह उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। यह चुनाव गुरुवार २९ अगस्त २०२४ को होगा। के/पश्चिम, पी/दक्षिण, पी/उत्तर वार्डों की तरफ से विलेपार्ले-पश्चिम, अंधेरी-पश्चिम, जोगेश्वरी-पश्चिम, गोरेगांव-पूर्व व पश्चिम, मालाड-पूर्व व पश्चिम में यह चुनाव होगा। इस चुनाव में पात्र फेरीवाले और पुराने लाइसेंस धारक मतदान करेंगे। अपना फेरीवाला पैनल ने अनुसूचित जाति प्रभाग से छह उम्मीदवारों को नामांकित किया है, जिसमें राजू लक्ष्मण नेटके, अल्पसंख्यक विभाग से अब्दुल रशीद हुसैन शेख, पुरुष ओपन विभाग से अली हुसैन अब्दुल कादर शेख, त्रिंबक रामप्रकाश सिंह, वसीम अहमद सिद्दीकी, महिला ओपन विभाग से मीरा राजू कांगड़े शामिल हैं। अपना फेरीवाला पैनल को महाराष्ट्रीयन चर्मकार संघ, अलर्ट हॉकर्स वेलफेयर एसोसिएशन, महाराष्ट्र एकता हॉकर्स यूनियन, आजाद हॉकर्स यूनियन, समतावादी प्रतिष्ठान हॉकर्स सेना सहित कई गणमान्य पैनलों और फेरीवालों का अच्छा समर्थन मिल रहा है।

अन्य समाचार