मुख्यपृष्ठनए समाचारगणेशोत्सव में जीएसटी का विघ्न! ...मंडप से लेकर पूजा सामग्री तक के...

गणेशोत्सव में जीएसटी का विघ्न! …मंडप से लेकर पूजा सामग्री तक के भाव बढ़े

सामना संवाददाता / मुंबई
गणेशोत्सव पर बाप्पा की पूजा के लिए पूजा सामग्री खरीदने के लिए बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी है। बाजार सजावटी सामग्रियों से भरे पड़े हैं। महज दो दिन दूर गणेशोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और इस साल मंडप से लेकर पूजा सामग्री तक सभी चीजों के दाम जीएसटी के कारण बढ़ गए हैं। गणेश चतुर्थी पर हर घर में गणेश बाप्पा की स्थापना की जाती है और धूमधाम से पूजा की जाती है। गणेशोत्सव के दौरान सुबह-शाम भगवान गणेश की पूजा की जाती है। भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाया जाता है। हर साल नागरिक सजावट के लिए तरह-तरह की आकर्षक वस्तुएं लाने के लिए बाजार की ओर दौड़ पड़ते हैं। भगवान गणेश के आगमन की तैयारियां की जाती हैं। गणपति के लिए आवश्यक पूजा सामग्री हल्दी, कुंकुम, सुपारी सिंदूर, गुलाल, लौंग, पवित्र धागा, दूर्वा, कपूर, दीपक, धूप, पंचामृत, मौली, फल, गंगा जल, कलश, अष्टगंध, गणेश के लिए फूल की माला, गुलाब जल, दीयाबाती सभी पर जीएसटी लगने से कीमत ३० से ४० रुपए तक बढ़ गयी है। इस संबंध में पूजा साहित्य विक्रेता दिंगबर भोर से संपर्क किया गया। उनका कहना है कि इस साल खड़ी हल्दी और वैंâफर की कीमत में २० फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा पिछले साल बड़ी सुपारी की कीमत ८ रुपए थी। इस साल दस रुपए हो गई है। इसके अलावा नारियल की कीमत २५ से ३० रुपए प्रति नारियल तक बढ़ गई है। इसके अलावा हरे राम हरे कृष्ण सुगंधालय के मालिक विक्रांत धूमाल ने कहा कि सरकार के चीन से आने वाले सामान पर प्रतिबंध के कारण पूजा सामग्री के लिए आवश्यक कच्चा माल महंगा हो गया है। इसी प्रकार फूल और अन्य सामग्री की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।

अन्य समाचार

आया वसंत