सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के जीटी अस्पताल में करीब डेढ़ महीने में मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने पहले ही १०० सीटों को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्व विद्यालय ने भी कल संलग्नता की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और २४ अगस्त से शुल्क भरकर छात्र एडमिशन निश्चित करेंगे। महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज ने घोषणा की है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा इसके लिए आवेदन करने, विश्वविद्यालय की स्थानीय जांच समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट और अकादमिक परिषद की मंजूरी के बाद कॉलेज को शैक्षणिक वर्ष २०२४-२५ के लिए संलग्नता प्रदान की गई है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने ४ जुलाई को जीटी अस्पताल परिसर में १०० विद्यार्थियों की क्षमता वाला सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू करने की मंजूरी दी। उसके बाद कॉलेज को महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से संलग्नता प्राप्त करना आवश्यक था।