मुख्यपृष्ठनए समाचारगुड्डू मुस्लिम की खुल गई मटन की दुकान ...बाबा के बुलडोजर का...

गुड्डू मुस्लिम की खुल गई मटन की दुकान …बाबा के बुलडोजर का नहीं लगा ब्रेक!

• प्रशासन ने अवैध बताकर चिपकाई थी नोटिस, तोड़ने की थी तैयारी
सामना संवाददाता / प्रयागराज
यूपी में बदमाशों के घरों पर बुलडोजर चलने की खबरें अकसर आती रहती हैं। अतीक अहमद जैसे माफिया का घर गिरा दिया गया। पर अतीक के बमबाज गुर्गे गुड्डू मुस्लिम के सामने योगी का बुलडोजर फेल नजर आ रहा है। असल में शहर में गुड्डू मुस्लिम की एक मटन-चिकन की दुकान है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार है। उसके बाद यह दुकान बंद हो गई थी। प्रशासन ने वहां दुकान पर अवैध निर्माण का नोटिस भी चिपका दिया था। ऐसे में माना जा रहा था कि जल्द ही उसकी दुकान पर बुलडोजर चल जाएगा।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद जहां आरोपियों के खिलाफ कुर्की और ध्वस्तीकरण तक की कार्रवाई की गई, वहीं बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम के घर और दुकान को जमींदोज करने की नोटिस जारी कर खानापूर्ति की गई। यह दुकान फिर से खुल गई है और वहां मटन-चिकन बेचने का कारोबार भी शुरू हो गया है।

३ महीने से लगी है नोटिस
गुड्डू मुस्लिम पर ५ लाख का इनाम घोषित है। नोटिस लगने के ३ महीने बाद भी गुड्डू मुस्लिम के मकान और दुकान पर पीडीए का बुलडोजर नहीं चल सका है। हैरानी की बात है कि दुकान पर मटन बेच रहे युवक का कहना है कि दुकान से गुड्डू मुस्लिम का कोई वास्ता नहीं है। उसने यह भी कहा कि उसका गुड्डू मुस्लिम से कोई रिश्ता भी नहीं है।

उठे कई सवाल
उमेश पाल की हत्या के बाद जहां अतीक अहमद और उसके कई मददगारों के साथ ही शूटर गुलाम का भी मकान गिराया जा चुका है लेकिन उसी समय से नोटिस जारी करने के बाद भी गुड्डू मुस्लिम का मकान और दुकान न गिराए जाने को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। लोग यह भी सवाल उठाने लगे हैं कि गुड्डू मुस्लिम का मकान और दुकान क्यों नहीं गिराया गया? आखिर पीडीए उसके ऊपर इतनी मेहरबान क्यों है? पीडीए के अफसर इस मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। इसी मेहरबानी का लाभ उठाकर गुड्डू मुस्लिम के करीबियों ने चिकन- मटन की दुकान फिर से खोलकर कारोबार शुरू कर दिया है।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे