मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनागुड़ी-पाड़वा विशेष: बधाई हो!

गुड़ी-पाड़वा विशेष: बधाई हो!

`गुड़ी-पडवा’ पर हर तरफ छाया हर्ष है,
बधाई हो सबको शुरू हुआ हमारा नववर्ष है।
हर घर-संस्थान ने `गुड़ी’ प्रतिष्ठित की है,
सदियों की परम्परा की अभिव्यक्ति की है।
पारम्परिक वस्त्रों में दिख रहा हर व्यक्ति है,
नवारी साड़ी और केसरी पगड़ी की धूम है।
आज के दिन का विशेष महत्व है,
सृष्टि की रचना हुई ऐसा उल्लेख है।
द्वारे-द्वारे बंधे आम-पत्र के बंधनवार हैं,
हर घर-आंगन सजी रंगबिरंगी रंगोली कह रही स्वागतम चैत्र मास है।
शुरू आज से नवरात्र है,
पूरन पोली और अन्य पारम्परिक व्यंजनों का बेसब्री से इंतजार है।
एक बार फिर से.. बधाई हो सबको,
नववर्ष है हमारा जरा झूमने दो दिल को।
-पंकज गुप्ता मुंबई

अन्य समाचार