जब किसी इंसान की कोई मुराद पूरी होती है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। लोग निराले अंदाज में अपनी भावनाओं का इजहार करने की कोशिश करते हैं और जश्न मनाते हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली सेंचुरी ठोकी तो उन्होंने भी निराले अंदाज में जश्न मनाया। जेमिमा ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में ९१ गेंदों में १२ चौकों की मदद से १०२ रन बनाए। उन्होंने राजकोट के मैदान में गिटार बजाने के स्टाइल में सेंचुरी को सेलिब्रेट किया। दरअसल, जेमिमा को गिटार बजाना काफी पसंद है। वह खिलाड़ियों के साथ भी अक्सर गिटार बजाते दिखती हैं।