फेमस शो ‘मैडम सर’ कुछ समय पहले काफी सुर्खियों में था। इसका कारण शिल्पा शिंदे थीं। हालांकि उनका शो में कैमियो ही था। इस मुद्दे को लेकर शिल्पा शिंदे और ‘मैडम सर’ की लीड एक्ट्रेस गुल्की जोशी के बीच सोशल मीडिया पर खूब बहसबाजी हुई। शिल्पा ने तो गुल्की की मंथली सैलरी पर तंज कसते हुए कहा था कि जितनी फीस वह महीने की उठाती हैं, उतनी उनकी एक दिन की फीस है। इस पर गुल्की ने जवाब में कहा था कि शिल्पा लाइमलाइट में बनी रहने के लिए ये सब कर रही हैं। अब एक बार फिर गुल्की ने शिल्पा पर गुगली फेंकी है। गुल्की ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो ऐसी उम्मीद थी। तुम नाम नहीं बता रही हो और मैं नाम बता रही हूं, लेकिन मुझे पता है कि आपका क्या मतलब है। मैं इंडस्ट्री में पिछले १० साल से हूं व यहां के लोगों से अच्छी तरह वाकिफ हूं। यहां लोग खुद को बचाने के लिए दूसरों को दोष देते हैं और हर कोई सर्वाइव करने की पूरी कोशिश कर रहा है.’