मुख्यपृष्ठग्लैमरकोलकाता में गुरमीत के होश गुम

कोलकाता में गुरमीत के होश गुम

एक्टर गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी अपनी हरकतों से सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों यह कपल कोलकाता में छुट्टियां बिता रहा है। अब एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया और मजेदार अंदाज में ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ के बारे में बताया। इसमें वह अपनी पत्नी देबिना को रिक्शे पर बैठाकर उसे हाथ से खींचते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर ने इस वीडियो को मजेदार गाने ‘जब से हुई है शादी आंसू बहा रहा हूं’ गाने के साथ अपलोड किया है। गुरमीत ने वैâप्शन में लिखा, ‘पत्नी के साथ नॉर्थ कोलकाता के वाइब को एन्जॉय कर रहा हूं। गाना सिर्फ मनोरंजन के लिए है।’ अब वाकई किसके लिए है, यह तो ये दोनों ही जानें।

अन्य समाचार