मुख्यपृष्ठनए समाचार`गुरुजी' गिरफ्तार! ...वाराणसी के चर्चित डकैती कांड का था मुख्य आरोपी

`गुरुजी’ गिरफ्तार! …वाराणसी के चर्चित डकैती कांड का था मुख्य आरोपी

उमेश गुप्ता / वाराणसी
भेलूपुर थाना क्षेत्र के बैजनत्था स्थित आदि शंकराचार्य कॉलोनी स्थित गुजरात की निजी फर्म के कार्यालय से १.४० करोड़ रुपए की डकैती के मामले में मुख्य आरोपी अजीत मिश्रा उर्फ गुरुजी को पुलिस ने शनिवार रात लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे वाराणसी ले आई। अजीत मिश्रा सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर का निवासी है।

इस मामले में पुलिस चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अजीत मिश्रा की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई चल रही थी। इसी बीच उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, ‘गुरुजी’ की ‘माया’ बड़ी लम्बी बताई जा रही है। सत्ताधारी दल में उनकी मजबूत पैठ है। यही कारण रहा कि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अब तक गुरुजी की गिरफ्तारी नहीं हो रही थी।
बर्खास्त भेलूपुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे सहित सात पुलिसकर्मियों की भी गिरफ्तारी की तैयारी है। लेकिन इंस्पेक्टर व दो दारोगाओं ने कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

गौरतलब है कि २९ मई को १.४० करोड़ की डकैती हुई थी। इसमें तत्कालीन इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों की संलिप्तता के कारण उन्हें बर्खास्त किया जा चुका है। लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वर्दी पर दाग की इस बड़ी घटना का भेद खुलने के डर से ३० मई की रात शंकुलधारा के पास लावारिस कार से ९२ लाख से अधिक नोटों की बरामदगी दिखा दी गई थी। इस दौरान मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिसकर्मियों से मिलकर डकैती और नकदी ठिकाने लगाने के मामले का अजीत मिश्रा मास्टरमाइंड बताया गया है। इस मुकदमे में १२ अज्ञात असलहाधारियों के खिलाफ भेलूपुर थाने में डकैती सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज है।

१.४० करोड़ की डकैती और फिर नोटों की हेराफेरी में बर्खास्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी है। मुख्य आरोपी तिलमापुर (सारनाथ) निवासी अजीत मिश्रा ‘गुरुजी’ के खिलाफ कोर्ट पहले ही गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी थी। ​​​​​​बता दें कि भेलूपुर थाने में अजीत मिश्रा समेत १२ लोगों के खिलाफ डवैâती का मुकदमा दर्ज है। मामले में शिवपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर निवासी सच्चिदानंद उर्फ मंटू राय, शिवकुटी (प्रयागराज) के सलोरी निवासी घनश्याम मिश्रा, कादीपुर (सुल्तानपुर) थाना क्षेत्र के बुढ़ाना निवासी प्रदीप पांडेय, रानीगंज (प्रतापगढ़) थाना क्षेत्र के मोहम्मद वसीम को जेल भेजा जा चुका है।

डवैâती कांड में अजीत मिश्रा, जगदीश कुमार पटेल, अनुभव पांडेय उर्फ सागर, सच्चिदानंद राय उर्फ मंटू, घनश्याम मिश्रा, प्रदीप पांडेय व मोहम्मद वसीम खान, तत्कालीन इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे, दारोगा सुशील कुमार, महेश कुमार व दारोगा उत्कर्ष चतुर्वेदी, कांस्टेबल महेंद्र कुमार पटेल, कपिल देव पांडेय व शिवचंद्र आरोपित हैं।

अन्य समाचार