मुख्यपृष्ठनए समाचारगुटखा दीवाने सावधान! ...एसी लोकल से एक धराया

गुटखा दीवाने सावधान! …एसी लोकल से एक धराया

• नए सीसीटीवी कैमरे पहचानते हैं चेहरा
सामना संवाददाता / मुंबई
गुटखे व पान के शौकीन सावधान हो जाएं। नई तकनीक वाला सीसीटीवी वैâमरा आपके चेहरे को पहचान लेगा तो आप जेल की हवा खा सकते हैं। ऐसा ही एक आदमी पकड़ा गया है, जिसने एसी लोकल से गुटखे का पैकेट फेंका था। नए लगाए गए सीसीटीवी वैâमरों में चेहरे की पहचान प्रणाली रेलवे सुरक्षा बल के लिए वरदान साबित हुई है। इस आदमी का वीडियो मुंबई की एसी लोकल से गुटखे का पैकेट फेंकते हुए वायरल हुआ था। पश्चिम रेलवे के आरपीएफ ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। यह वीडियो ३ मई को ट्विटर पर सामने आया था। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्विटर में दिखाई देनेवाले व्यक्ति की पहचान की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा-१४५ के तहत कार्रवाई की गई है।’ वीडियो में, मुंबई एसी लोकल ट्रेन के अंदर यात्रा कर रहे व्यक्ति को सार्वजनिक परिवहन में गुटखा पैकेट फेंकते हुए फिल्माया गया था। फुटेज में उसे न केवल गंदगी करते हुए दिखाया गया था, बल्कि वापस उठाने से इनकार करते हुए उसने मुस्कान और जीत का पोज भी दिया था।

अन्य समाचार