अगर आपका मन गोवा में गुटर गूं करने का कर रहा है तो बिंदास होकर अभिनेत्री पारुल गुलाटी से संपर्क कीजिए। पारुल ने हाल ही में गोवा में एक फ्लैट खरीदा है और फ्लैट को एयरबीएनबी में तब्दील कर रही हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह एयरबीएनबी क्या बला है? तो आपको बता दें यह एक मॉडर्न कॉन्सेप्ट है, जिसमें इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए बुकिंग कराई जाती है। इसमें ऐशो-आराम के सारे सामान मौजूद होते हैं। पारुल का यह एयरबीएनबी किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं। पारुल ने खुद उसका जिक्र एक पॉडकास्ट में किया है। मगर अब गोवा के लोग पारुल की इस हरकत पर नाराज हैं और उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि गोवा में इस तरह के एयरबीएनबी काफी उग रहे हैं और बाहर वाले वहां का सौंदर्य बिगाड़ रहे हैं। बहरहाल, अब इससे क्या बन रहा है और क्या बिगड़ रहा है यह अपनी समझ में तो नहीं आया। यदि आपको कुछ समझ में आए तो ज्ञानवर्द्धन कर सकते हैं।