मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश की सत्ता में आते ही २०१७ एंटी रोमियो दल व लव जिहाद के खिलाफ लड़ने के लिए कमर कस ली थी। उसके बावजूद उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर होने वाली घटनाओं खासकर मुसलमानों द्वारा हिंदू महिलाओं व लड़कियों के उत्पीड़न की खबरें लगातार मिल रही हैं। ताजा मामला स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले गोरखपुर का है। जहां रामगढ़ताल इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ उसके कोचिंग के मुस्लिम शिक्षक ने धोखे से निकाहनामा तैयार कर लिया और फिर उसकी शादी तुड़वा दी। आरोप है कि अब आरोपी शिक्षक विदाई करने का दबाव बना रहा है। पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कोचिंग शिक्षक सद्दाम हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने दी गई तहरीर में लिखा है कि बेटी को सद्दाम ट्यूशन पढ़ाता था। इस दौरान एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर आधार कार्ड लेकर फर्जी निकाहनामा तैयार कर लिया, जिसके आधार पर वह विदाई कराने व अनावश्यक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। जबकि बेटी की शादी १४ जून को तय थी कार्ड भी बांट दिए गए थे। सभी रिश्तेदारों को शादी की जानकारी हो गई थी।
आरोपी ने शादी करने वाले लड़के से संपर्क कर शादी ही तुड़वा दी। आरोपी सद्दाम रोजाना ही घर पर आकर विदाई करने का दबाव बनाता है। इसे लेकर घर के युवकों से उसकी लड़ाई भी हो चुकी है। अब लड़की को भेजने का दबाव बना रहा है। प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल शशिभूषण राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच व साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।