अपने बेबाक बयान और अतरंगी अंदाज के लिए पहचानी जानेवाली एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में खुद से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा बताया है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार वह बिस्किट के लिए ५ सितारा हॉटल के सामने भीख मांगने लगी थी। विद्या ने बताया कि उन्हें जैम बिस्किट मांगने का चैलेंज दिया गया था…! एक्ट्रेस ने हाल ही में मैशेबल को एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने बताया कि वह एक म्यूजिकल ग्रुप में वह वॉलनटियर थीं और शो को ऑर्गनाइज करने में मदद करती थी, शो खत्म होने के बाद वह अपनी टीम के साथ नरिमन प्वाइंट वॉक करने चली जाती थी। तभी उनकी टीम ने उन्हें चैलेंज दे दिया कि Oberoi-The Palms की कॉफी शॉप का दरवाजा खटखटाना है और खाने के लिए कुछ मांगना है। विद्या ने बताया, उनकी टीम को नहीं पता था कि वह एक एक्टर हैं। विद्या ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, वह लगातार दरवाजा खटकाकर खाने को मांगने लगी। ऐसे में लोग चिढ़ गए, कई बार दरवाजा खटकाया और कहा, प्लीज भूखी हूं, कल से कुछ नहीं खाया है। वैसे विद्या, आप हो तो बड़ी नटखट निकलीं…!