मुख्यपृष्ठखेल‘बुमराह नहीं होते तो भारत ५-० से हारता’

‘बुमराह नहीं होते तो भारत ५-० से हारता’

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना ​​है कि अगर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होते तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों ३-१ की शर्मनाक हार के बजाय ५-० से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ता। इस सीरीज में बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। सभी पांच मैचों में बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। बुमराह अपने बाकी साथियों से बिल्कुल अलग थे और उन्होंने एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़कर अपना नाम इतिहास की किताबों में दर्ज करा दिया। पूरे सीरीज में उन्होंने ३२ विकेट चटकाए।

अन्य समाचार