उमेश गुप्ता / वाराणसी
वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के भैरोनाथ मोहल्ले में मंगलवार को पिस्टल के साथ दो युवकों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा। दोनों प्रयागराज के रहनेवाले हैं और मामला प्रेम संबंध से जुड़ा बताया जा रहा है। दोनों में से एक युवक इसी शहर की एक किशोरी से एकतरफा प्रेम करते थे। इसलिए वह युवक अपने साथी के साथ पिस्टल लेकर किशोरी को धमकाने के लिए आया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया। घटना की जानकारी उनके परिवारवालों को भी दे दी गई है।
एसीपी कोतवाली अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की दो युवक भैरोनाथ तिराहे पर पिस्टल के साथ मौजूद हैं। दोनों एक किशोरी को धमकाने के इरादे से आये हैं। इसके बाद एसीपी ने क्राइम ब्रांच की टीम को भेजा। क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर की निशानदेही पर दोनों को पकड़ कर थाने ले आई। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम आशीष सिंह और रौनक सिंह बताया। वह प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र के निवासी बताये गये हैं। तलाशी में उनके पास के बैग एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक कोतवाली क्षेत्र की ही एक किशोरी से प्रेम करता था। सोशल मीडिया के जरिए दोनों एक-दूसरे के सम्पर्क में आये थे। युवक किशोरी पर अनावश्यक दबाव बनाना चाहता था जिसे वह मानने को तैयार नही थी। इसलिए वह अपने साथी के साथ किशोरी को धमकाने के लिए बनारस आ पहुंचा था।