कहते हैं समय किसी का एक जैसा नहीं होता। लेकिन अच्छा समय इतनी जल्दी बदल जाता है इसकी भी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। २०२४ में टीम इंडिया को टी२० वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के दिन इतनी जल्दी बदल जाएंगे ये शायद ही किसी ने सोचा होगा। टी२० वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले रोहित को आज टीम से बाहर करने की बातें हो रही हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने तो ये कह दिया कि अगर रोहित शर्मा कप्तान न हों तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह न मिले। इरफान का मानना है कि अगर रोहित भारत के कप्तान नहीं होते तो मौजूदा फॉर्म के आधार पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिलती। पठान ने कहा, ‘एक खिलाड़ी जिसने लगभग २० हजार रन बनाए हैं, वो जिस तरह से संघर्ष कर रहा है, ऐसा लग रहा है कि उनकी फॉर्म बिल्कुल साथ नहीं दे रही है। अब जो हो रहा है वो ये है कि वो कप्तान हैं, इसलिए वो खेल रहे हैं। अगर वो कप्तान न होते तो अभी खेल नहीं रहे होते।’ सिर्फ पठान ही नहीं रवि शास्त्री ने भी इशारों ही इशारों में रोहित को भविष्य का पैâसला करने की बात कह दी है।