मुख्यपृष्ठनए समाचार२० अगस्त को ही बता दिया था गिर सकती है शिवाजी की...

२० अगस्त को ही बता दिया था गिर सकती है शिवाजी की मूर्ति… चिट्ठी आई सामने, २ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सामना संवाददाता / सिंधुदुर्ग

सिंधुदुर्ग जिले के एक किले में मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की ३५ फुट ऊंची प्रतिमा कल ढह गई। इस मामले में एक पत्र सामने आया है जो कि २० अगस्त को लिखा गया था। स्थानीय पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से एरिया सिक्योरिटी कोस्टल ऑफिसर को मूर्ति से संबंधित पत्र लिखा गया था और २६ अगस्त को ही मूर्ति गिर गई।
२० अगस्त २०२४ को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी गई थी कि मूर्ति में लगाए गए नट-बोल्ट पूरी तरह से खराब हो गए हैं। इस बात से स्थानीय लोग भी नाराज थे। नट-बोल्ट समंदर के खारे पानी की वजह से खराब हुए हैं इसलिए सबंधित मूर्तिकार को इस बारे में सूचना देकर उचित कार्रवाई करने की बात इस चिट्ठी में लिखी गई है। सिंधुदुर्ग पीडब्ल्यूडी विभाग ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें मेसर्स आर्टिस्टरी कंपनी के मालिक जयदीप आपटे और स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटील का नाम शामिल है।
महाविकास आघाडी को शिंदे सरकार को घेरने का बड़ा मौका मिल गया है। महाविकास आघाडी नेता शिंदे सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार ने मूर्ति की क्वॉलिटी पर जरा भी ध्यान नहीं दिया।
नौसेना की टीम करेगी जांच
भारतीय नौसेना ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं, जिसका अनावरण पिछले साल नौसेना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। नौसेना ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि उसने ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ के कारणों की तुरंत जांच और जल्द से जल्द प्रतिमा की मरम्मत व पुनर्स्थापना के लिए कदम उठाने की खातिर एक टीम गठित कर तैनात की है।

अन्य समाचार