जानी-मानी अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की भाभी और छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री मुस्कान नैंसी जेम्स ने अपने पति प्रशांत मोटवानी, सास ज्योति मोटवानी और ननद हंसिका के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। प्रशांत, ज्योति और हंसिका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा ४९८ए (क्रूरता), ३२३ (चोट पहुंचाना), ५०४ (जानबूझकर अपमान करना), ५०६ और ३४ के तहत मामला दर्ज किया गया है। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुस्कान ने अपनी सास और ननद पर उनकी शादीशुदा जिंदगी में दखल देने का आरोप लगाया, जिससे उनके पति और उनके बीच के रिश्तों में खटास आ गई। मुस्कान ने पति प्रशांत, ननद हंसिका और सास ज्योति पर यह भी आरोप लगाया कि वे उनसे अक्सर महंगे उपहार और पैसे मांगते थे। इसके अलावा मुस्कान ने तीनों पर संपत्ति से जुड़ी धोखाधड़ी करने का आरोप भी लगाया है। मुस्कान ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि उन्होंने घरेलू हिंसा का अनुभव किया है, जिससे उसे काफी तनाव महसूस हुआ। साल २०२० में प्रशांत ने मुस्कान से शादी रचाई थी।