अमेरिका के टेक्सास से हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है। यहां के शुगर लैंड में हाल ही ९० फुट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि रविवार २५ अगस्त को चर्च से जुड़े कम से कम २०-२५ लोग मंदिर में घुस गए और मूर्ति बनाए जाने पर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान स्थानीय चर्च समूह के इन लोगों ने हनुमान जी को ‘दानवी देवता’ करार दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग २५ लोग मंदिर के परिसर में घुसे और मूर्ति के सामने अपने धर्म की पूजा करने लगे। चर्च से जुड़े ग्रेग गर्वेस फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो में भगवान हनुमान को अपशब्द कहते सुने जा सकते हैं। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान उनके समर्थक हनुमान मूर्ति के पास इकट्ठा होकर प्रार्थना कर रहे थे। इसके बाद मंदिर की तरफ से पुलिस बुलाने की धमकी दी गई, तब ये लोग वहां से निकले।