भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को मौजूदा पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बैटर करार दिया है। कोहली ने कहा कि पिछले १० सालों में टेस्ट प्रारूप में स्मिथ की निरंतरता उन्हें सबसे अलग बनाती है। विराट ने कहा, `मेरे हिसाब से स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह करके दिखाया है। स्थितियों में खुद को ढालने की उनकी क्षमता शानदार है। आप इस पीढ़ी के किसी भी क्रिकेटर को ले लीजिए। हर कोई उनके रिकॉर्ड से वाकिफ है।’ कोहली ने आगे कहा, `८५-९० टेस्ट में स्मिथ की औसत ६० की रही, जो कि अविश्वसनीय है। जिस निरंतरता और प्रभाव के साथ वो रन बनाते हैं, मैंने ऐसा कोई टेस्ट खिलाड़ी पिछले १० साल में नहीं देखा है। उनकी शैली और सुधार को श्रेय मिलता है।’