टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में खेलने वाले इरफान पठान अब हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। ४० साल के इरफान कल अपनी शादी की नौवीं सालगिरह मनाए। ३ फरवरी को उन्होंने सफा बेग से शादी की थी। शादी की नौवीं एनिवर्सरी के खास मौके पर इरफान ने अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और अपनी बीवी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं। इरफान ने नौवीं सालगिरह पर सफा के साथ अपनी एक तस्वीर एक्स पर पोस्ट की। इरफान के ठीक पास सफा बैठी हुई हैं। दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। इरफान ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आप मेरी सभी प्रार्थनाओं का सबसे सुंदर उत्तर है। हैप्पी नाइंथ मेरे प्यार’। इरफान की पत्नी कम मौकों पर ही बिना नकाब के नजर आती हैं। अक्सर इरफान अपनी पत्नी का चेहरा अपने फैंस को दिखाने से बचते हुए नजर आते हैं। हालांकि, अब उन्होंने सफा का चेहरा फैंस को दिखाया है। इरफान की पत्नी की खूबसूरती की अक्सर ही चर्चा होती है। अब एक बार फैंस फिर से उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं। खूबसूरती के मामले में सफा बेग बॉलीवुड हसीनाओं को भी तगड़ी टक्कर देती हैं।