मुख्यपृष्ठग्लैमरखुशी की पजामा पार्टी

खुशी की पजामा पार्टी

पता नहीं लोगों ने अच्छी-भली पार्टी के लिए क्या-क्या नाम दे रखा है। खुशी कपूर ने कल अपना २४ वां जन्‍मदिन मनाया। इस खास दिन पर दोस्तों से मिले कुछ बर्थडे सरप्राइज की कुछ झलकियां अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने पैंâस के साथ शेयर की हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पजामा पार्टी की तस्वीरें पोस्ट कीं। फोटोज शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्शन में लिखा, ‘चैप्टर २४ : मेरे दोस्‍तों ने मुझे परफेक्ट बर्थडे सरप्राइज दिया।’ तस्वीरों में खुशी अपने दोस्त आलिया कश्यप, वेदांग रैना और शनाया कपूर संग काफी खुश नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में बोनी कपूर अपनी बेटी और उनके दोस्तों के संग ग्रुप फोटो खिंचवाते देखे जा सकते हैं। बर्थडे गर्ल अलग-अलग तस्वीरों में मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं।

अन्य समाचार