मुख्यपृष्ठग्लैमरपहचान पाना मुश्किल

पहचान पाना मुश्किल

ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत के जीवन पर बन रही वेब सीरीज ‘ताली’ में सुष्मिता सेन ने गौरी सावंत के किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया है कि पर्दे पर सुष्मिता सेन को पहचान पाना ही मुश्किल हो गया है। सुष्मिता ने गौरी के तौर-तरीके को कुछ इस अंदाज से अपनाया कि देखनेवाले दांतों तले अपनी उंगलियां तक दबा ले रहे हैं। सुष्मिता सेन की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ का टीजर रिलीज हो गया है। ४६ सेकंड के इस टीजर की शुरुआत में गौरी का रोल कर रहीं सुष्मिता कहती हैं, ‘नमस्कार, मैं गौरी, तुमची श्रीगौरी सावंत, जिसे कोई हिजड़ा कहता है तो कोई सोशल वर्कर, कोई नौटंकी बुलाता है तो कोई गेम चेंजर। ये कहानी इसी सफर की है। गाली से ताली तक।’ टीजर में सुष्मिता का डायलॉग है, ‘जो लोग अपनी असलियत दिखाने से डरते हैं, वो कभी जीतते नहीं बाबू’ साफ बता रहा है कि गौरी ने कभी अपनी पहचान छुपाने की कोशिश नहीं की और उन्होंने जो हासिल किया, वो अपने दम पर हासिल किया है। उन्हें अपनी जिंदगी में सिर्फ तीन चीजें चाहिए और वे हैं स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता।’ खैर, ‘ताली’ का टीजर देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स सुष्मिता सेन की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि ‘रोंगटे खड़े हो गए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप प्रेरणा हैं और हर राइटर का सपना है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘मास्टर पीस देखने का इंतजार नहीं कर सकती।’ बता दें कि ‘आर्या’ के बाद सुष्मिता सेन की यह दूसरी वेब सीरीज है।

अन्य समाचार

फेक आलिया