मुख्यपृष्ठस्तंभमेहनतकश : मेहनत की बदौलत खड़ी की खुद की कंपनी

मेहनतकश : मेहनत की बदौलत खड़ी की खुद की कंपनी

राजेश जायसवाल

संघर्ष के शुरुआती दिनों में घर-घर जाकर करीब दस-बारह सालों तक मैं लोगों को जीवन बीमा योजना लाभ के बारे में समझाता था, ताकि वे बीमा कराएं और मेरे परिवार का जीवन-यापन हो पाए। वो दिन याद आते ही आज भी मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं कि कैसे हमने अपने कार्यालय की शुरुआत शून्य से की। उस वक्त कई महत्वपूर्ण लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया। मेरे अंदर एक बात यह थी कि यदि कोई व्यक्ति मुझसे नहीं जुड़ता तब भी मैं कुछ दिनों बाद फिर उसके यहां पहुंच जाता। आज उसी मेहनत का नतीजा है कि २०२४ में हमारी ‘जायसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज’ नामक कंपनी ३० वर्षों का जश्न मना रही है। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा कर अपनी गाढ़ी कमाई को निवेश किया और वो भी उन दिनों जब मैं सिर्फ एक बीमा एजेंट था।
मैं यानी रोहित जायसवाल मूलत: यूपी के बस्ती जिले के मुंडेरवा कस्बे का रहनेवाला हूं। मेरे पिताजी साइकिल रिपेयरिंग की एक छोटी सी दुकान चलाते थे, जिससे पूरे परिवार का गुजारा होता था। बड़ा होने के नाते मैंने महसूस किया कि पिताजी के व्यवसाय में मुझे मदद करनी चाहिए। मैं भी साइकिल खोलने और बनाने लगा। मैंने गरीबी को बड़े नजदीक से देखा है। परिवार का खर्च न चल पाने के कारण १९८३ में १३ साल की उम्र में पिताजी की इजाजत लेकर मैं मामा के साथ मुंबई आ गया। परिवार की वित्तीय अस्थिरता के चलते मैं उच्च शैक्षणिक शिक्षा से वंचित था। बचपन से ही महत्वाकांक्षी होने के कारण यहां आने के बाद मैं मामा के साथ उनके कपड़े के व्यवसाय को संभालने लगा। मैंने सोचा कि मुंबई में रहकर अपने सपनों को पूरा करने का मुझे मौका मिलेगा और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए मैंने उनके साथ रहकर पढ़ाई पूरी की। मुंबई में बिजनेस करना सीखा। मुझे यहां विभिन्न करियर और अवसरों के बारे में पता चला। अपने जीवन-यापन के लिए मुझे कमाई के विभिन्न तरीकों से गुजरना पड़ा, लेकिन लगभग ४ से ५ वर्षों की कठिनाई के बाद मैंने खुद को किसी अच्छे व्यवसाय में स्थिर करने का पैâसला किया। मुझे पता चला कि कम समय में अच्छी आय अर्जित करने का सेल्स लाइन सबसे अच्छा साधन है। एक पेशेवर बीमा सलाहकार के रूप में करियर बनाने के विचार ने मुझे आकर्षित किया इसलिए मैंने १९९४ में पूर्णकालिक एलआईसी एजेंट बनने का निर्णय लिया। तब से मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस बीमा पेशे से मैंने बहुत कुछ सीखा है। ‘ग्राहक सेवा हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है’ मेरा ग्राहक मेरा परिवार है। मैंने काम के प्रति जी-जान से मेहनत, जिम्मेदारी, समर्पण, निष्ठा की भावना सीखी। मैं हमेशा कड़ी मेहनत करता हूं, ताकि मेरे ग्राहक अपने आपको असुरक्षित महसूस न करें। मैं वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उचित योजना या पॉलिसी चुनने में उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं। आज मेरे अपने स्वयं के कार्यालय में सात स्टाफ हैं और मैं नए पॉलिसी धारकों को बढ़ावा देने के लिए फील्ड वर्क में भी भाग लेता हूं। हमारी कंपनी वर्ष १९९४ में अस्तित्व में आई और जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, म्यूचुअल फंड, रियल एस्टेट और सामान्य बीमा के साथ फाइनेंस सेक्टर में लोगों को सेवा प्रदान कर रही है।

अन्य समाचार