प्रेम यादव
अवधेश राय ने १९८८ में मुंबई में जन्म लिया और अपनी प्रारंभिक शिक्षा भदोही जिले के बृजराजपुर गांव के श्री चिंतामणी विद्यालय में की। इसके बाद इन्होंने दहिसर के शक्ति सेवा संघ विद्यालय से पढ़ाई की और फिर भायंदर के अभिनव महाविद्यालय में दाखिला लिया, जहां से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की।
पत्रकारिता की पढ़ाई के दौरान ही इनके पिता का निधन हो गया, जिससे इन्हें काम करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ी। इस कठिन समय में भी इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और छोटी-मोटी नौकरियां करते हुए पत्रकारिता में कदम रखा। शुरुआत में इन्होंने एएनआई, आईएनएस और टीवी ९ जैसे प्रतिष्ठित समाचार चैनलों और अखबारों में काम किया।
कोरोना महामारी के दौरान, जब लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे थे, तब अवधेश राय ने जोखिम उठाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की। इन्होंने न केवल अपनी जान की परवाह किए बिना सटीक और निष्पक्ष खबरें दीं, बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज में जागरूकता भी पैâलाई। इस समय की उनकी पत्रकारिता ने उन्हें और अधिक सम्मान दिलाया और उनके प्रति लोगों की विश्वसनीयता और बढ़ी।
वर्तमान में अवधेश राय बवंडर इंडिया, दबंग दुनिया और न्यूज वन इंडिया जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से जुड़े हुए हैं। इनके मैगजीन और यूट्यूब चैनल `बवंडर इंडिया’ के माध्यम से लोग इन्हें `बवंडर’ के नाम से भी जानते हैं। इनके चाचा और अन्य रिश्तेदारों के सहयोग से आज इन्होंने समाज में अपनी एक मजबूत पहचान बनाई है। पत्रकारिता में अपने गुरु राजेश धोत्रे, संतोष पारीख, और पीके यादव को मानने वाले अवधेश राय ने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन कभी हार नहीं मानी।
आज, मीरा-भायंदर के मीडिया क्षेत्र में अवधेश राय का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। इन्होंने कड़ी मेहनत, साहस और दृढ़ संकल्प से इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सभी नेता, पुलिस, और सरकारी महकमों के साथ इनके मधुर संबंध हैं और ये कड़ी मेहनत को ही अपना लक्ष्य मानते हैं। उनके इस नि:स्वार्थ सेवा भाव ने उन्हें मीरा-भायंदर के लोगों के दिलों में एक खास स्थान दिलाया है।