मुख्यपृष्ठखेलअंपायर से भिड़े हार्दिक पंड्या

अंपायर से भिड़े हार्दिक पंड्या

हिंदुस्थान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हिंदुस्थान के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का पैâसला किया। हार्दिक कप्तानी के दौरान काफी एग्रेसिव दिखाई पड़े। हार्दिक पंड्या जब सातवां ओवर लेकर आए तो वे गुस्से में आकर अंपायर से उलझते नजर आए। पंड्या अपने ओवर की तीसरी गेंद करने दौड़े, लेकिन इसी बीच बल्लेबाज ने उन्हें रोक दिया। मिचेल मार्श को साइट स्क्रीन से बहुत परेशानी आ रही थी, इस कारण से वे गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं थे। हार्दिक पंड्या मिचेल मार्श की इस हरकत से खुश नजर नहीं आए। वे गेंदबाजी के लिए लंबी दौड़ लगा चुके थे। लेकिन अंतिम समय में मिचेल मार्श ने खेलने से इनकार कर दिया। इस घटना के बाद वे साइट स्क्रीन की तरफ इशारे करते हुए अंपायर से कुछ बातें करते नजर आए। इससे पहले मोहम्मद सिराज को स्टीव स्मिथ ने भी साइट स्क्रीन की तरफ इशारा कर रोका था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के लगातार ऐसी हरकतों से भारतीय गेंदबाज अपनी एकाग्रता खो बैठे थे। कंगारुओं की इस हरकत के बावजूद हिंदुस्थानी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को १८८ रनों पर ढेर कर दिया। हिंदुस्थान के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं रवींद्र जडेजा ने दो विकेट अपने नाम किए। जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

अन्य समाचार