मुख्यपृष्ठखेलहार्दिक की कप्तानी ने लुटिया डुबोई!

हार्दिक की कप्तानी ने लुटिया डुबोई!

टीम इंडिया जब भी मैदान में उतरी है इतिहास रच दिया है। लेकिन कभी-कभी टीम इंडिया शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर इतिहस रच देती है। रविवार को गुयाना में खेले गए मैच में जो हुआ वह वाकई टीम इंडिया के लिए टेंशन बढ़ानेवाली बात है। टी-२० क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार लगातार दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। त्रिनिनाद में बल्लेबाजों ने लुटिया डुबाई, तो गुयाना में गेंदबाज बाजी को पलटने में नाकाम रहे। दूसरे टी-२० में कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी भी सवालों के घेरे में रही। हालांकि, इस हार के लिए पूरी तरह से किसी एक को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते लेकिन अगर बात कप्तानी की की जाए तो हार्दिक पांड्या की खराब कप्तानी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। दरअसल, युजवेंद्र चहल ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर में दो विकेट निकालते हुए मैच में जान फूंक दी थी। भारतीय स्पिनर का अभी एक और ओवर शेष था और क्रीज पर मोर्चा वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाजों ने संभाल रखा था। हर किसी को उम्मीद थी कि कप्तान हार्दिक सूझबूझ भरा पैâसला लेंगे और चहल का बचा हुआ एक ओवर जरूर करवाएंगे। हालांकि, हार्दिक ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने चहल से ज्यादा भरोसा अपने तेज गेंदबाजों पर दिखाया, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार के रूप में भुगतना पड़ा। इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे और टी-२० दोनों ही फॉर्मेट में अपने कोटे के पूरे ओवर फेंकने वाले अक्षर पटेल से कप्तान हार्दिक ने दूसरे टी-२० मैच में गेंदबाजी ही नहीं करवाई। हार्दिक ने रवि बिश्नोई की एक छोर से हो रही पिटाई के बावजूद अक्षर पटेल को मोर्च पर लगाना जरूरी नहीं समझा। गुयाना की पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी, जिसका फायदा युजवेंद्र चहल ने उठाया।

अन्य समाचार

पहला कदम