कहते हैं कि किसी के लिए भी सफलता हासिल करना आसान काम नहीं है। हर क्षेत्र की तरह ही बॉलीवुड में जगह बनाना किसी के लिए भी आसान बात नहीं है। यह तब और भी मुश्किल हो जाता है, जब किसी एक्टर या एक्ट्रेस का फिल्मी बैकग्राउंड न हो। डांस में माहिर नोरा फतेही के लिए यहां अपना मुकाम हासिल करने में बड़े पापड़ बेलने पड़े हैं। बेहद कम समय में एक्ट्रेस ने अपना नाम कमाया है। आज बच्चा-बच्चा उन्हें जानता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नोरा को यहां तक आने के लिए कितने संघर्ष करने पड़े हैं। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में नोरा ने अपने संघर्ष की दास्तां बयां की है, जिसमें उन्होंने बताया कि कनाडा से हिंदुस्थान आते ही मेरा भ्रम टूट गया। नोरा ने इंटरव्यू में बताया कि स्ट्रगल के दिनों में उन्हें ऑडिशन पर बुलाकर हिंदी में डायलॉग बोलने के लिए कहा जाता था। चूंकि उन्हें हिंदी नहीं आती थी, ऐसे में कास्टिंग डायरेक्टर उनका जमकर मजाक उड़ाते थे। यही नहीं, स्ट्रगल के दिनों में नोरा को जमकर रिजेक्शन भी झेलने पड़े थे। हालांकि, वक्त बदला और नोरा को धीरे-धीरे उनके डांसिंग टैलेंट के दम पर पहचान मिलनी शुरू हुई और आज इंडस्ट्री में उनका अपना नाम है।