मुख्यपृष्ठखेलहार में भी हिट रहा हर्षल

हार में भी हिट रहा हर्षल

आईपीएल २०२३ में कई बड़े-बड़े और नए रिकॉर्ड्स बन रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई पुराने रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं। सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस टीम की ओर से खेलनेवाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल इस हार में भी हिट साबित हुए हैं। और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि उन्होंने आईपीएल में १०० विकेट पूरे कर लिए हैं। हर्षल ने ८१ मैच में १०० विकेट पूरे किए हैं। वे भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त रूप से आईपीएल में सबसे तेज १०० विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हर्षल पटेल सबसे तेज १०० विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं, लेकिन अगर पारियों की बात की जाए तो वह सबसे कम ७९ पारियों में १०० विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। हर्षल ने यह उपलब्धि लखनऊ के खिलाफ मैच में २ विकेट लेकर नाम की। मैच में गेंदबाज हर्षल पटेल ने ४८ रन देकर २ विकेट लिए थे। हर्षल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ६९ मैच में २२.१२ की औसत से ८९ विकेट लिए हैं। इनसे आगे आरसीबी के लिए खेले युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उनके नाम १३९ विकेट थे हालांकि, चहल इस साल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं।

अन्य समाचार