सामना संवाददाता / रोहतक
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा के दस वर्ष के शासन में हरियाणा अपराध और नशे में नंबर वन बन गया है। प्रदेश का कोई भी वर्ग खुद को सुरक्षित नहीं समझता है। कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश से अपराधी पलायन कर गए थे। अब फिर से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही अपराधियों और नशे का सफाया कर देंगे। हुड्डा कल शाम जनता कॉलोनी और मॉडल टाउन में कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक भारत भूषण बत्रा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने दस वर्ष में प्रदेश के साथ-साथ रोहतक को विकास की पटरी से उतार दिया है। हमने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कें व इंप्रâास्ट्रचर को बेहतर बनाने का काम किया, लेकिन भाजपा ने खस्ताहाल बना दिया है। रोहतक में एक भी नया उद्योग भाजपा अपने दस वर्ष के कार्यकाल में नहीं ला सकी है। रोजगार के मामले में प्रदेश देश के सबसे फिसड्डी राज्य की श्रेणी में शामिल हो गया। उन्होंने विधायक भारत भूषण बत्रा को पढ़ा-लिखा और समझदार राजनीतिज्ञ बताते हुए कहा कि रोहतक के विकास को लेकर हमेशा प्रयासरत रहते हैं।