मुख्यपृष्ठअपराधहरियाणा के गैंगस्टर ने राजस्थान में खुद को गोली मारी

हरियाणा के गैंगस्टर ने राजस्थान में खुद को गोली मारी

सामना संवाददाता / झुंझुनू

राजस्थान के झुंझुनू जिले के सिंघाना में एक बदमाश संजय उर्फ भेड़िया ने पुलिस से घिरता देखकर खुद को गोली मार ली। हरियाणा पुलिस बदमाश का पीछा करते हुए राजस्थान के खानपुर (झुंझुनू) के पास पहुंची थी। जहां उसने चारों तरफ से खुद को घिरते हुए देखकर अपनी कनपटी पर पिस्टल से फायर कर लिया घटना के बाद पुलिस बदमाश को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश संजय हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला था। उस पर ५ हजार रुपए का इनाम भी था। बदमाश के खिलाफ लूट, अपहरण सहित २० से ज्यादा मामले दर्ज थे। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

सिंघाना थाने के सहायक उपनिरीक्षक विद्याधर शर्मा ने बताया कि हरियाणा की एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि संजय सिंघाना थाना क्षेत्र के मेहराणा के पास छिपा हुआ है, तो टीम ने वहां दबिश दी थी। मंगलवार दोपहर को बहादुरगढ़ एसटीएफ ने बूटीनाथ आश्रम के पास संजय को घेर लिया। खुद को घिरा देख संजय ने हवाई फायरिंग की और खेतों में भागने लगा। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर खेतों में संजय का पीछा किया इस बीच संजय खेतों की तारबंदी को पार कर दूसरी तरफ चला गया। कुछ मीटर दूर जाकर पुलिस ने संजय को चारों तरफ से घेर लिया, बचने के लिए संजय ने पुलिस की ओर जमीन पर फायर भी किया लेकिन उसे बचने का रास्ता नहीं मिला। इसके बाद दोपहर करीब १२ बजे उसने खुद की कनपटी पर गोली मार ली।

भेड़िया के नाम से कुख्यात गैंगस्टर संजय हरियाणा के चरखी दादरी जिले में क्रेशर ठेकेदारों से रंगदारी, लूट और किडनैपिंग करता था। बदमाश पर हरियाणा के बहादुरगढ़ और महेंद्रगढ़ जिले में भी कई मामले दर्ज थे। १० अक्टूबर २०२० की सुबह संजय उर्फ भेड़िया ने अपने दोस्त रोहित कलियाणा के साथ मिलकर क्रेशर ठेकेदार सोमबीर घसौला की अनाज मंडी स्थित दुकान और मकान पर फायरिंग कर दी थी। हरियाणा पुलिस पिछले कुछ दिनों से संजय के पीछे लगी हुई थी। जब उसे इसकी भनक लगी तो वह हरियाणा छोड़कर दिल्ली आ गया था। इसके कुछ समय बाद वह राजस्थान आ गया था। झुंझुनू जिले में अलग-अलग जगह फरारी काटने के बाद वह आश्रम में छिपा बैठा था।

अन्य समाचार