मुख्यपृष्ठनए समाचारक्या मोदी ने दिया है गोली मारने का आदेश? ...गो-तस्कर समझकर बेटे...

क्या मोदी ने दिया है गोली मारने का आदेश? …गो-तस्कर समझकर बेटे की हत्या किए जाने पर बाप ने किया सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई
फरीदाबाद में कक्षा १२वीं के छात्र आर्यन मिश्रा को गो-तस्कर समझकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना उस वक्त हुई जब आर्यन दोस्तों के साथ कार में मैगी खाने निकला था। आरोपियों ने पहले ३० किलोमीटर तक कार का पीछा किया और फिर आर्यन मिश्रा को गोली मार दी। आर्यन को गोली मारनेवाले गोरक्षक बताए जा रहे हैं। आरोपियों का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि गो-तस्कर ऐसी ही कार में आनेवाले हैं। इस बीच आर्यन के पिता सियानंद मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा कि गो-तस्करी के शक में किसी को गोली मारने का अधिकार किसने दिया। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा, जिसका नाम आर्यन मिश्रा है, वह १२वीं कक्षा का छात्र था। मुझे कुछ भी पता नहीं था। बाद में मुझे पता चला कि मेरे बेटे को गो-तस्करी के संदेह में गोली मार दी गई है। उन्होंने कहा कि गो-तस्करी के शक में किसी को गोली मारने का अधिकार कौन देता है? अगर मोदी सरकार ने ऐसा अधिकार दिया है तो क्यों?
तथाकथित समाजसेवकों ने गंदगी मचा रखी है-विश्वास
हरियाणा के फरीदाबाद में गो-तस्कर समझकर १२वीं कक्षा के छात्र की हत्या को लेकर कवि कुमार विश्वास ने कहा है, `इन तथाकथित समाज-सेवकों ने पूरे देश में गंदगी मचा रखी है।’ उन्होंने कहा, `कभी गाय पाली नहीं…धर्म का `ध’ पता नहीं और चल देते हैं धर्म बचाने’ बकौल कुमार, राजनीतिक आकाओं की सरपरस्ती ने ऐसे लफंगों को मान्यता दिलाई है।

अन्य समाचार

एक हैं हम