रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले दो मैचों में जीत हासिल की है। पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को ८ विकेट से हराया था, तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को ६ रन से पटखनी दी थी। अब भारतीय टीम को यूएसए के खिलाफ अपना तीसरा लीग मैच १२ जून को यानी आज खेलना है और टी-२० के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों के दिल की धड़कनें वैसे भी बढ़ गई हैं। सभी के जेहन में यही सवाल आ रहा है कि क्या आज टीम इंडिया टी-२० वर्ल्डकप में अपने तीसरे मैच के दौरान जीत की हैट्रिक लगाएगी? खैर, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम से तो यही उम्मीद जताई जा रही है कि वे अपने पिछले दोनों मैच के तरह इस बार भी यूएसए को धूल चटा देंगे।
तीन का तड़का
यूएसए के खिलाफ मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली के साथ-साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहेगी। जारी टूर्नामेंट में पंत काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, वहीं किंग कोहली का तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड बेहतरीन है। सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। वह अपने दिन पर हारी हुई बाजी भी जिताने का दम रखते हैं। ऐसे में आज के मैच में इन तीनों का धुआंधार तरीके से तड़का लगाना बेहद अहम माना जा रहा है।
आर या पार
इस मैच में दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वो जीत हासिल करें और सुपर ८ में जाने के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर लें। इस वक्त दोनों टीमें अपने पहले दो मैच जीतकर ४-४ अंक हासिल कर चुके हैं और भारत नंबर वन पर नेट रन रेट के आधार पर मौजूद है तो वहीं यूएएसए दूसरे नंबर पर है। अगर दोनों देशों के बीच होने वाला ये मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएंगे। इस स्थिति में पाकिस्तान की टीम सुपर ८ के दौड़ से बाहर हो जाएगी, लेकिन अगर ये मैच होता है तो टीम इंडिया एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी।