मुख्यपृष्ठनए समाचारडर के साये में जी रहा है हाथरस पीड़िता का परिवार! ...मुलाकात...

डर के साये में जी रहा है हाथरस पीड़िता का परिवार! …मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी

सामना संवाददाता / हाथरस
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पीड़िता के परिवार से मुलाकात के बाद उन्होंने जो बातें बताई, उसने मुझे झकझोर दिया। राहुल ने दावा किया कि पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है और उनके साथ क्रिमिनल्स जैसा व्यवहार किया जा रहा है। भाजपा सरकार ने उनसे जो वादे किए थे, वो भी पूरे नहीं किए।
राहुल गांधी ने कल ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज हाथरस जाकर ४ साल पहले हुई शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिवार से मिला। मुलाकात के दौरान उन्होंने जो बातें बताई, उसने मुझे झकझोर कर रख दिया। पूरा परिवार आज भी डर के साये में जी रहा है। वे स्वतंत्र रूप से कहीं आ-जा नहीं सकते हैं। उन्हें हर समय बंदूक और वैâमरों की निगरानी में रखा जाता है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘भाजपा सरकार ने उनसे जो वादे किए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए हैं। न तो सरकारी नौकरी दी गई है और न ही उन्हें किसी दूसरी जगह घर देकर शिफ्ट करने का वादा पूरा किया गया है। पीड़ित परिवार को न्याय देने के बजाय, सरकार उन पर तरह-तरह से अत्याचार कर रही है।

अन्य समाचार