मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस पर हवन-यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन

शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस पर हवन-यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन

सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई के पदाधिकारियों ने शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके जन्मदिवस पर  गठबंधन ‘इंडिया’ के मंच से जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया, राज्य दर्जा बहाली तथा कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास समेत तमाम मुद्दों पर आवाज बुलंद करने एवं प्रदेश के जमीनी हालातों का जायजा लेने की अपील की है।

शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिवस पर जम्मू पार्टी कार्यालय में उनकी दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ हवन एवं बाडी ब्राह्मणा के सिडको चौक में भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर इकाई प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने ‘इंडिया’ के मुख्य घटक दल होने के नाते उद्धव ठाकरे से ‘इंडिया’ मंच से जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाली, राज्य दर्जा वापस समेत कश्मीरी हिन्दू एवं पीओजेके विस्थापितों के मुद्दों तथा भूपुत्रों के अधिकारों की बहाली पर आवाज बुलंद करने और केन्द्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाने का लिखित निवेदन किया है।‌

साहनी ने कहा कि अखंड भारत और जम्मू कश्मीर का सपना दिखाने वालों ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो‌ हिस्सों में बांटा दिया । हमारी संस्कृति, पहचान को मिटाने की साजिश की जा रही है। भूमि पुत्रों के अधिकारों का लगातार हनन किया जा रहा है। कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी संभव नहीं बन पा रही है। कश्मीर में लक्षित हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पांच साल से ज्यादा का समय हो चुका है जम्मू-कश्मीर की जनता राष्ट्रपति शासन झेल रही है। साहनी ने ‘इंडिया’ से जम्मू-कश्मीर की सुध लेने एवं प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से जम्मू-कश्मीर की जमीनी हकीकत को जानने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा करने तथा मुंबई बैठक के बाद ‘इंडिया’ की आगामी बैठक जम्मू कश्मीर में आयोजित करने अपील की है, जिसका आयोजन इस गठबंधन में शामिल जम्मू-कश्मीर के तमाम दल मिलकर करेंगे।

साहनी ने कहा कि प्रदेश की जनता नवगठित संयुक्त मोर्चा ‘इंडिया’ से उम्मीदें संजोए है कि कब देश को बचाने के लिए तैयार ‘इंडिया’ गठबंधन जम्मू-कश्मीर से अपनी आवाज बुलंद करें।
इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मीनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, चेयरमैन राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, बलवंत सिंह, अध्यक्ष कामगार विंग राज‌‌ सिंह, शशिपाल, पवन सिंह, मंगू राम, कश्मीर सिंह, राहुल, जगबीर सिंह, नीलम रानी, सन्नी कुमार, वीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

अन्य समाचार

फेक आलिया