मुख्यपृष्ठखेललखनऊ टीम पर कहर

लखनऊ टीम पर कहर

आईपीएल २०२३ शुरू हो गया है। इसी बीच एक खिलाड़ी की चोट लखनऊ सुपर जायंट्स पर कहर बनकर टूटी है। ये बॉलर भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की तरह घातक गेंदबाजी करता है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान हैं। मोहसिन ने पिछले साल अप्रैल-मई में खेले गए आईपीएल २०२२ में अपनी कातिलाना तेज गेंदबाजी से कहर मचाते हुए २०२२ में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए ९ मैचों में १४ विकेट झटके थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच एंडी फ्लावर ने मोहसिन खान के चोटिल होने को टीम के लिए बड़ा झटका करार देते हुए कहा कि उन्होंने इस युवा तेज गेंदबाज को चयन विकल्प से बाहर कर दिया है। फ्लावर ने कहा कि बाएं हाथ का यह गेंदबाज अगर आईपीएल के मौजूदा सीजन में वापसी करने में सफल रहा तो यह टीम के लिए ‘बोनस’ की तरह होगा। कोच ने कहा कि वह कंधे की चोट के कारण २०२३ सीजन के अधिकांश मैचों में नहीं खेल पाएंगे। हेड कोच एंडी फ्लावर ने कहा, ‘उसके नहीं होने से झटका लगा है, इसमें कोई शक नहीं है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह टूर्नामेंट के आखिरी मैचों में वापसी कर सकता है।’

अन्य समाचार