मुख्यपृष्ठनए समाचारआइडियल मार्केट रोड पर हॉकर्स का कब्जा ...कूड़े-कचरे और जाम से परेशान...

आइडियल मार्केट रोड पर हॉकर्स का कब्जा …कूड़े-कचरे और जाम से परेशान हैं लोग

सामना संवाददाता / ठाणे
मुंब्रा के कौसा इलाके में आइडियल मार्केट रोड पर अवैध हॉकर्स के कब्जों और कूड़ों के ढेर के कारण अलमास कॉलोनी, चरनी पाड़ा के लोगों का इस रोड पर चलना-फिरना दुश्वार हो गया है, जबकि पास में मनपा स्कूल भी है। लोगों की इन परेशानियों को देखते हुए स्थानीय निवासियों के संगठन अलमास कॉलोनी रेजीडेंसी एसोसिएशन के सदस्यों ने एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपनी शिकायतों को मनपा और प्रशासन को भेजा है। स्थानीय निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता और एसोसिएशन के सदस्य आरिफ इराकी ने इस संबंध में कहा है कि अलमास कॉलोनी में बड़ी आबादी है, यहां जाने का एक रास्ता कैसरूल जाफरी मार्ग से है और दूसरा आइडियल मार्केट से है, लेकिन आइडियल मार्केट में सड़क की दोनों ओर फेरीवाले अपना धंधा लगाकर बैठे रहते हैं। यह सड़क हमेशा उनके द्वारा फेंके गए कूड़े-कचरों और उनके ग्राहकों से जाम रहती है, जबकि यहां एक टेक्निकल कॉलेज और एक स्कूल होने के साथ ही यह बहुत ही भीड़-भाड़ वाला इलाका है। यहां लगे कूड़े के अंबार को देखकर लगता है मानो यहां डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया हो। कचरे से उठ रही बदबू आसपास की इमारतों में रहनेवालों और यहां से गुजरनेवालों के लिए असह्य हो जाती है। यहां फैली गंदगी यहां से खाने-पीने का सामान खरीदने वालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है, लेकिन मनपा और सफाई कंपनी क्रिस्टल इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती है। यहां के निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर यहां से कचरे के साथ ही हॉकर्सों को नहीं हटाया गया तो वे रास्ता बंद करेंगे या मनपा के विरुद्ध आंदोलन छेड़ेंगे। बता दें कि मुंब्रा में सफाई का ठेका क्रिस्टल नामक कंपनी को दिया गया है, जो सफाई के नाम पर सिर्फ ठेंगा दिखाती है। आए दिन कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर रहते हैं और उनकी घंटा गाड़ियों के न आने से नियमित सफाई के काम में बाधा पड़ रही है।

अन्य समाचार