मुख्यपृष्ठनए समाचारमीरा रोड स्टेशन के स्काईवॉक पर फेरीवालों का कब्जा ...यात्रियों की राह...

मीरा रोड स्टेशन के स्काईवॉक पर फेरीवालों का कब्जा …यात्रियों की राह में अतिक्रमण बना बड़ा संकट

प्रेम यादव / मीरा-भायंदर
मीरा रोड रेलवे स्टेशन के पास बने स्काईवॉक पर बड़े पैमाने पर फेरीवालों का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिससे हजारों दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्काईवॉक जो मुख्य रूप से यात्रियों की सुविधा और भीड़ से बचने के लिए तैयार किया गया था, अब अनधिकृत दुकानों और फुटपाथ व्यापारियों का अड्डा बन चुका है। परिणामस्वरूप, यात्रियों के लिए चलने का स्थान सिकुड़ गया है और वे हर दिन असुविधा से जूझ रहे हैं। फेरीवालों के बढ़ते कब्जे के कारण स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। अगर प्रशासन ने जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई नहीं की तो यह समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है, जिससे यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायियों और परिवहन व्यवस्था पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।
स्काईवॉक पर पैâले इन फेरीवालों के कारण स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि भीड़-भाड़ वाले समय जैसे कि सुबह और शाम ऑफिस आवागमन के दौरान लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है। लोग एक-दूसरे से टकराते हुए सामानों के बीच से रास्ता बनाने की कोशिश करते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होने की आशंका बढ़ जाती है। स्काईवॉक पर कपड़े, खिलौने, बैग और अन्य सामानों की दुकानों ने पूरा रास्ता जाम कर रखा है।
केवल स्काईवॉक ही नहीं, बल्कि रेलवे स्टेशन के आस-पास के क्षेत्रों में भी यही स्थिति है। फेरीवालों ने रेलवे स्टेशन के बाहर भी अपना कब्जा जमा रखा है, जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। लोगों को मजबूरन संकरी जगहों से गुजरना पड़ता है और कई बार भारी भीड़-भाड़ में ट्रैफिक जाम लग जाता है।

हम लंबे समय से इस समस्या की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्काईवॉक और स्टेशन परिसर में बढ़ते अतिक्रमण से न केवल यात्रा असुविधाजनक हो रही है, बल्कि सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी बढ़ रही हैं। हमारी मांग है कि स्थानीय प्रशासन और रेलवे प्राधिकरण इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान दें। स्काईवॉक और स्टेशन के आस-पास की जगहों से अतिक्रमण हटाकर यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित किया जाए।
सज्जी आईपी – सामाजिक कार्यकर्ता

अन्य समाचार