धंधे में लोग मुनाफा देखते हैं, यारी-दोस्ती या रिश्तेदारी नहीं। ये बात कुछ हद तक ‘परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान के बेटे जुनैद खान पर फिट बैठती है। एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए जुनैद ने बताया कि कभी बजट तो कभी रोल में फिट न होने के कारण उन्हें उनके पिता के प्रोडक्शन वाली दो फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। जुनैद कहते हैं, ‘मैंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए ऑडिशन दिया था। मैंने और किरण ने मां-बेटे के रोल के लिए ऑडिशन दिया था। हमने ४ दिन तक फिल्म के ७-८ सीन की शूटिंग कर ली थी जिसका फुटेज करीबन २० मिनट था। वो मेरे लिए टेस्ट था। पापा देखना चाहते थे कि मैं चीजों के साथ वैâसे डील करता हूं, लेकिन आखिरकार वो हो नहीं पाया। ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बजट एक नौसिखिया के साथ फिल्म बनाने के लिए काफी बड़ा था। ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बाहर किए जाने के बाद जुनैद खान ने पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए भी ऑडिशन दिया था, लेकिन किरण ने उनकी जगह स्पर्श श्रीवास्तव को कास्ट किया। जुनैद ने कहा कि किरण ने कहा था कि स्पर्श फिल्म में रोल के लिए ज्यादा सही है और वो बिलकुल ठीक भी थीं।