भारत में जन्मी सुपरमॉडल, टीवी होस्ट, निर्माता, कुकबुक लेखिका और एक्ट्रेस पद्मा लक्ष्मी ने अपनी टीनएजर बेटी कृष्णा के बारे में बात की और बताया कि वह पैरेंटिंग की कुछ चीजों को लेकर काफी सख्त हैं। पद्मा ने गोल्ड गाला में पीपल डॉट कॉम को बताया, ‘मुझे लगता है कि कोई भी माता-पिता यह अच्छे समझ सकते हैं कि हम क्या कर रहे हैं।’ एक्ट्रेस ने कहा, पद्मा लक्ष्मी ने आखिर में कहा, ‘मैं कुछ चीजों को लेकर सख्त हूं और कुछ चीजों को लेकर उतनी सख्त नहीं हूं जितना मुझे होना चाहिए जैसे कि सोने का समय वह अभी १४ साल की है। मैं सख्त थी कि वह अपने जीवन के पहले चार-पांच साल में बहुत अच्छा खाना खाए और मैं बड़ों के अनादर को बर्दाश्त नहीं करती।