मुख्यपृष्ठग्लैमर`वो बार-बार मुझे घर बुला रहा था'

`वो बार-बार मुझे घर बुला रहा था’

इन दिनों बॉलीवुड के गृह-नक्षत्र कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। आए दिन इंडस्ट्री में चल रहे भेदभाव पर एक्टर-एक्ट्रेसेस सामने आकर अपनी बात रख रहे हैं। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के खुलासे ने बॉलीवुड पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके अलावा कास्टिंग काउच का मुद्दा भी समय-समय पर सामने आता रहता है। अब इस लिस्ट में `उ ला ला…’ गर्ल विद्या बालन का नाम भी शामिल हो गया है। विद्या का नाम उन अभिनेत्रियों में गिना जाता है, जिनको अगर टैलेंट का खजाना कहें तो यह गलत नहीं होगा। एक्ट्रेस अपने मुखर रवैए के लिए हमेशा जानी जाती हैं। वह किसी भी बात का खुलकर जवाब देती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए हैं। कास्टिंग काउच पर बातें करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, `जब उन्होंने एक फिल्म साइन की थी तो उनको उस फिल्म के डायरेक्टर से मिलना था। विद्या ने उस डायरेक्टर को बता दिया कि वो एक ऐड शूट के लिए चेन्नई आ रही हैं, तो उनसे मिलेंगी। दोनों की मुलाकात एक कॉफी शॉप में हुई। मगर वो डायरेक्टर बार-बार उनसे उनके घर जाने के लिए कह रहा था। इसके अलावा विद्या ने यह भी बताया कि शुरू-शुरू में इंडस्ट्री में उन्हें `मनहूस’ मान लिया गया था, क्योंकि उनकी एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही थीं। इस मनहूस वाले टैग की वजह से भी उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था। अभिनेत्री ने बॉलीवुड में मेल और फीमेल सितारों के असमान वेतन को लेकर भी अपने विचार साझा किए। अभिनेत्री ने कहा कि अब चीजें बदल रही हैं।

अन्य समाचार