मुख्यपृष्ठनए समाचारमालगाड़ी और रेल इंजन में आमने-सामने की भिड़ंत... रायबरेली में पटरी से...

मालगाड़ी और रेल इंजन में आमने-सामने की भिड़ंत… रायबरेली में पटरी से उतरा इंजन

सामना संवाददाता / रायबरेली

`रायबरेली में एक ही ट्रैक पर आने के बाद मालगाड़ी और रेल इंजन के आमने-सामने की टक्कर की तस्वीरें शेयर कर कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘रील मंत्री जी, एक और छोटी घटना हो गई है।’

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मालगाड़ी और रेल इंजन के बीच आमने-सामने की टक्कर के बाद हड़कंप मच गया है। भिड़ंत के बाद रेल इंजन पटरियों से उतर गया। इस हादसे में लोको पायलट समेत दो लोगों के घायल होने की खबर है। ये हादसा उस समय हुआ जब एनटीपीसी के अंदर कोल हैंडलिंग प्लांट में कोयला उतारने के बाद मालगाड़ी वापस जा रही थी।
खबर के मुताबिक, कल शाम रायबरेली में ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना में झारखंड की कोयला खदान से मालगाड़ी कोयला आपूर्ति के लिए कोयला लेकर आई थी, जिसके बाद देर रात तक मालगाड़ी से कोयला को अनलोड किया जाता रहा। रात करीब दस बजे मालगाड़ी कोयला उतारने के बाद वापस रवाना हो गई।
इस मालगाड़ी का इंजन पीछे लगा था, जिसे चार किमी आगे अरखा रेलवे स्टेशन पर सीधा होना था, जैसे ही मालगाड़ी एनटीपीसी से रवाना हुई, तभी सामने रेल इंजन आ गया, इसलिए लोको पायलट उसे देख नहीं सका। गलत सिग्नल और ट्रैक ज्वाइनिंग की वजह से मालगाड़ी सीधा रेल इंजन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि रेल का इंजन पटरी से उतर गया।

अन्य समाचार