मुख्यपृष्ठनए समाचारराहुल गांधी पर मानहानि केस में सुनवाई टली

राहुल गांधी पर मानहानि केस में सुनवाई टली

विक्रम सिंह/ सुल्तानपुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ यूपी की सुल्तानपुर अदालत में चल रहे मानहानि मामले में मंगलवार को सुनवाई फिलहाल टल गई। विशेष न्यायाधीश अवकाश पर थे अतः 12 अप्रैल की अगली तिथि सुनवाई के लिए तय कर दी गई। इस मामले में गत २० फरवरी को राहुल गांधी अदालत में पेश हो चुके हैं।

बता दें कि कांग्रेस के शीर्ष नेता गांधी ने कर्नाटक में चुनाव के दौरान गृहमंत्री शाह पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसपर सन २०१८ में सुल्तानपुर के स्थानीय बीजेपी नेता विजय मिश्र ने विशेष न्यायालय में मानहानि का केस दर्ज कराया था। वादी के वकील संतोष पांडे ने बताया कि उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर राहुल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की लेकिन जज के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। जबकि राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ल ने भी प्रतिवादी की ओर से अदालत में प्रार्थनापत्र दिया कि, केरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल उम्मीदवार हैं अतः चुनावी व्यस्तताओं के कारण अगली कोई तिथि सुनवाई के लिये नियत कर दी जाय।

अन्य समाचार