मुख्यपृष्ठग्लैमरकाम-काम में हार्ट अटैक

काम-काम में हार्ट अटैक

टीवी की दुनिया में एक टाइम था, जब लगभग हर शो के लिए १५-१५ घंटे तक शूटिंग चलती थी। कभी-कभी काम निपटाने के लिए स्टार्स को १७ घंटे भी शूट करना पड़ता था। बिना रुके काम करने के इस माहौल में सितारों की हालत खराब हो जाती थी। हाल ही में प्राची देसाई और मनोज बाजपेयी पॉडकास्ट शो में भारती सींह और हर्ष लिंबाचिया पहुंचे, जहां उनहोंने इस मामले में खुलकर बात की। हर्ष लिंबाचिया ने कहा, ‘मैंने देखा है कि इतने डायरेक्टर्स और क्रिएटिव लोगों को हार्ट अटैक आए हैं। उन्हें हेल्थ से संबंधित समस्याएं हो रही हैं। क्योंकि वह सो नहीं पा रहे है। चाय और सिगरेट पी रहे हैं।’ इस बीच भारती सिंह कहती हैं, ‘मैंने देखा है कि लड़कियों को ड्रिप भी लग जाती थी, क्योंकि वो घर नहीं जा सकती थीं। सब कुछ सेट पर ही होता था।’ इस बीच प्राची देसाई ने टीवी में काम करने का अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा कि नींद पूरी नहीं होती थी तो हम वैâमरे के सामने सीधे खड़े हो जाते थे और अपने डायलॉग्स बोल देते थे। लोगों को लगता था कि वाह क्या परफॉर्मेंस दी है, लेकिन वास्तव में नींद न मिलने की वजह से ऐसा होता था।

अन्य समाचार